Maharajganj

पत्रकारों ने रेल किराए में छूट बहाल करने की रखी मांग, पंकज चौधरी ने दिया आश्वासन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में शुक्रवार को पत्रकारों का एक शिष्टमंडल केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मिला। मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने रेल मंत्रालय द्वारा पूर्व में दी जा रही रियायतों को पुनः बहाल करने की मांग उठाई। ज्ञापन में पत्रकारों ने बताया कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन से पहले मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेनों में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत किराए में छूट दी जाती थी। लेकिन कोविड-19 के बाद रेल मंत्रालय ने इस सुविधा पर रोक लगा दी थी। पत्रकारों का कहना था कि आर्थिक बोझ कम करने और पत्रकारिता के दायित्वों को बेहतर तरीके से निभाने के लिए यह सुविधा बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से मांग की कि वे रेल मंत्री से वार्ता कर इस रियायत को पुनः लागू करवाएं। पत्रकारों की इस मांग पर मंत्री पंकज चौधरी ने सकारात्मक रुख दिखाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही रेल मंत्री से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ हैं और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। चौधरी ने भरोसा दिलाया कि पूर्व में मिलने वाली सुविधाओं को फिर से बहाल कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें अमितेश त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, राहुल त्रिपाठी, आशीष सोनी, बृजेश कुमार पांडे, अनुज शुक्ला, मनोज चतुर्वेदी, शत्रुंजय सिंह, अंगद शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव और जेडी खान प्रमुख रूप से शामिल थे। पत्रकारों ने कहा कि सरकार से सकारात्मक पहल होने पर उनकी आर्थिक और पेशेवर जिम्मेदारियों को निभाना आसान ।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल